हिसार: हरियाणा में हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से आज जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्चुअली हिसार-जयपुर फ्लाइट का शुभारंभ करेंगे। हिसार से विमान हर शुक्रवार शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर करीब एक घंटे बाद शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगा। इस उड़ान का किराया टैक्स सहित लगभग 2300 रुपए होगा, जबकि सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लिया जाएगा। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि हिसार से जयपुर के बाद जल्द ही जम्मू और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी।
सड़क के रास्ते 5 घंटे का सफर, अब एक घंटे में पहुंचेंगे
हिसार से जयपुर की सड़क से दूरी लगभग 350 किलोमीटर है, जिसे तय करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। वहीं, ट्रेन से यह सफर और भी लंबा हो जाता है। ऐसे में हवाई यात्रा शुरू होने से यह सफर लगभग एक घंटे में पूरा हो सकेगा। हिसार से जयपुर हजारों यात्री ट्रेन और निजी वाहनों से जाते हैं। जयपुर में इलाज करवाने और व्यवसायिक कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
डीजीसीए की आपत्ति के बाद वर्चुअली उद्घाटन होगा
9 जून को मुख्यमंत्री ने हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट का उद्घाटन किया था। उद्घाटन कार्यक्रम पर एयरपोर्ट की सुरक्षा के मानक पूरी तरह टूट गए थे। डीजीसीए ने फ्लाइट के बार-बार उद्घाटन पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद कहा गया था कि आगे से एयरपोर्ट के अंदर कोई भी VIP बिना टिकट के सीधे प्रवेश नहीं कर पाएगा। इससे आने-जाने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। पहले कोई भी आसानी से अंदर आ जाता था। डीजीसीए की आपत्ति और किसी भी विवाद से बचने के लिए इस बार मुख्यमंत्री वर्चुअली उद्घाटन कर रहे हैं।