जुलाना (जींद): हरियाणा के जींद के जुलाना से कांग्रेस विधायक व पूर्व रेसलर विनेश फोगाट को हलके के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। विनेश फोगाट गुरुवार को हलके के गांवों के खेतों में भरे बरसाती पानी का जायजा लेने पहुंचीं थी। जब वे बुआना गांव पहुंचीं तो सरपंच प्रतिनिधि सुधीर उन पर भड़क गए। उन्होंने विनेश फोगाट के सामने ही कह दिया कि वे फोन नहीं उठातीं। जब 75% पानी उतर गया तो अब विधायक के दौरे का क्या औचित्य है। जब उन्हें जरूरत थी, तो उनके पास 100 से ज्यादा फोन किए, लेकिन विधायक ने फोन नहीं उठाया। सरपंच प्रतिनिधि ने यहां तक कहा कि जुलाना हलके के लोगों के साथ वोटों की ठगी हो गई है। इस पर विधायक गुस्सा हो गई। उन्होंने तुरंत कहा कि तो क्या अब मेरा भूत आया है?
दोनों में विवाद बढ़ता देख दूसरे ग्रामीणों ने विनेश का विरोध करने वालों को शांत कराया। इसके बाद ही विनेश फोगाट आगे दौरा कर सकीं। बता दें कि विनेश करीब 2 महीने पहले ही मां बनी हैं। हाल ही में उन्होंने बेटे का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था। इसमें उन्होंने बेटे के नाम कृधव बताया था, जो कृष्ण और माधव को जोड़ कर रखा गया है।
विनेश और सरपंच प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत पढ़िए…
विनेश: आपके नाम का भी सहयोग चाहिए थोड़ा सा और गांव का भी सहयोग चाहिए। काम करवा लो।
सरपंच प्रतिनिधि: क्या करवाएं जी?
विनेश: पाइप लाइन दाबने की बात हुई है, प्रशासन कह रहा है कि हम तैयार हैं। मगर, बुआना गांव सहयोग करेगा, तो ही काम होगा। सरपंच प्रतिनिधि: बुआना गांव का सहयोग तो पूरा है, लेकिन विधायक का सहयोग तो नहीं है।
विनेश: विधायक का सहयोग कैसे नहीं है।
सरपंच प्रतिनिधि: विधायक आकर किसी भी गांव को संभालती ही नहीं है।
विनेश: तो अब क्या विधायक का भूत आया है।
सरपंच प्रतिनिधि: विधायक किसी का फोन नहीं उठाती, 100 बार तो मैंने फोन कर लिए। इलेक्शनों के दिनों में तो प्रधान भी दिख रहे थे। कहा गया था कि हमारी मीटिंग करवा दो।
विनेश: अब मैं आई हूं, आपका समाधान करवाने के लिए। अब मैं देख लूंगी कि आप कितना सहयोग करेंगे।
सरपंच प्रतिनिधि: नहीं, जब हमारा फोन नहीं उठाते तो हम क्यों सहयोग करें।
विनेश: अच्छा, चलो कोई बात नहीं। सरपंच प्रतिनिधि: हम आपके विरोध में है।
विनेश: कोई नहीं…।