हरियाणा में मानसून का असर अभी खत्म नहीं हुआ। चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के मुताबिक रविवार को सिरसा और फतेहाबाद में मौसम साफ रहेगा, जबकि अन्य 20 जिलों में बारिश की संभावना है।
हिसार में आज राणा माइनर टूट गई। इसका पानी एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था। हालांकि, इसे जेसीबी मशीन लगाकर रोक लिया गया है। वहीं, सिरसा में घग्गर नदी का बांध फिर से टूट गया, जिससे इसका पानी आसपास के खेतों में भर गया। बहादुरगढ़ में मुंगेशपुर ड्रेन भी एक और जगह से टूट गई। इसका पानी आसपास के इलाकों में भरा। इससे मारुति कंपनी के स्टॉक यार्ड में खड़ी सैकड़ों गाड़ियां भी पानी में डूब गईं। इसी बीच आज सीएम सैनी अंबाला में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं। वहीं, सीएम आज हिसार के नारनौंद और हांसी में जलभराव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचेंगे। यहां ड्रेनेज टूटने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। 4-4 फीट तक पानी जमा है और करीब 100 से ज्यादा गांव प्रभावित हैं।
वहीं, मारकंडा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 0.15 मीटर नीचे आ गया है। यह नदी कुरुक्षेत्र में मुश्किलें बढ़ा रही थी। उधर, हरियाणा में होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग रद्द हो गई है। इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले थे। मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने बताया, ‘प्रदेश सरकार ने मीटिंग की तैयारियां पूरी कर ली थीं, हालांकि केंद्र की ओर से मीटिंग स्थगित करने की जानकारी दे दी गई है।’ ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा में बारिश से बिगड़े हालात के बाद यह फैसला लिया गया है।