चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकियां देने वाले आरोपी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान हरजिंदर सिंह के रूप में की है। वह चंडीगढ़ के गांव खुड्डा जस्सू, थाना सांरगपुर का रहने वाला है। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया, वह विदेश भागने की फिराक में था। SSP मोहाली हरमदीप सिंह हंस ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में कई और खुलासे होने की उम्मीद है।
काफी समय से आरोपी इटली में रह रहा था
शुरुआती पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले कई सालों से इटली में रह रहा था। जैसे ही उसे लगा कि पुलिस उस तक पहुंच जाएगी, उसने विदेश भागने की योजना बनाई। लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने मनकीरत की शिकायत पर मटौर थाने में बीएनएस की धारा 318(5) और 351(2) के तहत केस दर्ज किया था। अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं। साथ ही आरोपी का रिमांड भी लिया जाएगा।
विदेशी नंबर से आई थी कॉल और मैसेज
मनकीरत औलख को कॉल और वॉट्सऐप पर मैसेज कर धमकी दी गई थी। उन्हें एक विदेशी नंबर से मैसेज आया था, जिसमें सिंगर और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है।सिंगर मनकीरत औलख को जो मैसेज आया था, वह पंजाबी में थी। इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
मैसेज में लिखा था- तैयारी कर ले बेटे, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है।
यहां जानिए सिंगर मनकीरत को क्या-क्या कहा..
- सिंगर के मैनेजमेंट ऑफिशियल नंबर पर आया मैसेज : मनकीरत औलख की मैनेजमेंट के ऑफिशियल नंबर पर यह मैसेज आया । मनकीरत के एक करीबी सदस्य ने बताया कि फैमिली को टारगेट किया गया। पहले एक वॉयस कॉल आई थी, उसके बाद मैसेज आया। यह पहली बार है, जब इस तरह का लिखित मैसेज आया था। इसमें किसी तरह की मांग नहीं की गई है। उनकी ओर से पुलिस को शिकायत दे दी गई है। वहीं, एक और मैसेज भी आया है, जिसमें पूरे परिवार को धमकियां दी गई हैं। इससे परिवार दहशत में है।
- आपके पास थोड़ा ही समय है : करीबी सदस्य ने बताया कि जब फोन कॉल आई तो मनकीरत की तरफ से पूछा गया कि बताएंगे कि आप कौन बोल रहे हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा, “मिलेंगे तो भाई बताएंगे कौन बोल रहे हैं। दो-चार दिन में मिलेंगे, तब आपको पता लग जाएगा।” जब नाम पूछा गया तो जवाब मिला कि “मिलकर बताएंगे”। सवाल पूछा गया कि क्या मैसेज लगाना है, बताओ। तो आगे से जवाब आया- “आपके पास समय थोड़ा ही है।” फिर मनकीरत की तरफ से पूछा गया कि कहां से बोल रहे हो? तो जवाब मिला, “हम कहीं से भी बोल सकते हैं, आपके फोन से भी बोल सकते हैं। भाई, तैयारी कर ले।”