हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में भिवानी की मनीषा को लेकर हुए हंगामे के बीच अब उसके पिता का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उन्होंने सरकार से अपनी मांगों को लेकर भी खुलासा किया है। वीडियो में वह कह रहे हैं कि मेरी बेटी मनीषा को लेकर जनता और मैंने हरियाणा सरकार से दो मांगे मांगी थीं। पहली इस पूरे मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) से जांच और दूसरी बेटी का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIMS) से पोस्टमॉर्टम कराने की थी, जिसको सीएम नायब सैनी ने पूरा कर दिया है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है।
यहां पढ़िए वीडियो में और क्या कह रहे….
वीडियो में टीचर स्कूल मनीषा के पिता संजय कह रहे हैं कि मैं यहां कभी किसी की सुनता हूं, कोई कुछ कहता है। मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर ये निवेदन करता हूं कि मेरी बेटी के मामले में ये राजनीतिक दल राजनीति न करें। मनीषा के पिता का ये वीडियो तब आया है जब विधानसभा में मनीषा को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल हंगामा कर रहे हैं और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
विधानसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन भिवानी की लेडी टीचर मनीषा की मौत को लेकर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने मनीषा की मौत और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर काम रोको प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया। वह ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के पोस्टर लेकर वेल में आ गए और कार्यवाही नहीं चलने दी।
6 बार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हुई
इस हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को 4 घंटे में 6 बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अंत में यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया। इस पर 26 अगस्त को चर्चा होगी।शुक्रवार दोपहर 2 बजे शुरू हुई सदन की कार्यवाही शाम करीब सवा 6 बजे सोमवार (25 अगस्त) दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कल यानी शनिवार (23 अगस्त) और रविवार (24 अगस्त) को छुट्टी की वजह से सदन नहीं चलेगा।