हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का मंगलवार (19 अगस्त) को अंतिम संस्कार नहीं हो सका। प्रशासन ने सोमवार देर रात धरना कमेटी और पिता संजय को अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया था। हालांकि जैसे ही इसकी भनक मनीषा के गांव ढाणी लक्ष्मण में लगी तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने तुरंत गांव में पंचायत शुरू कर दी। उन्होंने पुलिस की सुसाइड की थ्योरी को नकार दिया। इसी बीच पिता संजय का भी वीडियो सामने आया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने धरना कमेटी और कमेटी ने मुझ पर दबाव डालकर अंतिम संस्कार की सहमति ली। यह जानकर ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया कि मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। युवाओं और पुरुषों के साथ महिलाओं ने गांव के एंट्री गेट पर धरना लगा दिया। पुलिस को गांव में घुसने से रोकने के लिए सारे रास्तों को पत्थर, ईंटों और पेड़ गिराकर बंद कर दिया गया। माहौल तनावपूर्ण देख पुलिस भी गांव के अंदर नहीं आई। इसके बाद पिता संजय ने भी कह दिया कि वह ग्रामीणों के साथ हैं। प्रशासन के कहने पर वह बेटी का जबरन अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।