अंबाला: हरियाणा में बस संचालन और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाने की तैयारी आखिरी चरण में पहुंच गई है। बसों और बस स्टेशनों को हाईटेक बनाया जा रहा है। इसके लिए एक एप भी बनाया जा रहा है। जिससे यात्रियों का सफर और ज्यादा आसान हो सकेगा। जानकारी के अनुसार, हरियाणा परिवहन द्वारा रोडवेज बसों की रियल टाइम लोकेशन को लेकर बसों में जीपीएस लगाए जा रहे हैं। जो एक एप के सर्वर पर रहेगा। ये आने वाले दो माह में इसका ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।
15 अगस्त तक तैयार होना था
प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि 15 अगस्त तक इस एप को तैयार किया जाए। उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए अगली परिवहन विभाग की मीटिंग में रिव्यू किया जाएगा। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 2 माह के अंदर इसका ट्रायल करा दिया जाएगा। विज ने कहा कि ट्रायल के बाद इसको लॉन्च कर यात्रियों को समर्पित करेंगे।
बसों में लगाया जा रहा है जीपीएस
वहीं, एप के लिए सभी बसों में जीपीएस लगाया जा रहा है। यह प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है। जीपीएस से ही बसों की लाइव लोकेशन मिल सकेगी। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी। बसों की सही स्थिति का पता चल सकेगा। इससे यात्रियों का समय बचेगा।