यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से प्राइवेट अस्पताल की नर्स की मौत हो गई। उसका सिर, जबड़ा, टांग कटकर 50-50 मीटर की दूरी पर जा गिरे। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थोड़ी ही देर में नर्स के परिजन भी वहां पहुंच गए, लेकिन शव का चेहरा क्षत-विक्षत होने के चलते पहचानने में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन बाद में कपड़ों से उसकी पहचान हुई। नर्स अस्पताल में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए पैदल जा रही थी। भाई के मुताबिक बहन ड्यूटी के लिए स्कूटी पर जाती थी, लेकिन स्कूटी खराब होने के कारण 2 दिन से पैदल ही जा रही थी। घर में उसकी शादी की बात चल रही थी। नर्स की पहचान शिव कॉलोनी निवासी रितु(22) के रूप में हुई है।
शॉर्टकट के चक्कर जान गंवा बैठी नर्स: रितु शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में बतौर नर्स काम करती थी। बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह ड्यूटी पर जा रही थी। शॉर्टकट के चक्कर में ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। नर्स के शव के पास से एक बैग भी मिला है, जिसमें 90 रुपए और एक पानी की बोतल थी।
- रोजाना स्कूटी पर जाती थी, 2 दिन से पैदल जा रही थी: मौके पर पहुंचे नर्स के भाई नरेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी बहन रोजाना स्कूटी से अस्पताल में ड्यूटी पर जाया करती थी। दो दिन पहले उसकी स्कूटी खराब हो गई थी, जिस कारण वह घर से पैदल रेलवे ट्रैक क्रॉस कर अस्पताल जा रही थी।
- रेलवे ट्रैक पर पड़ा था कटा हुआ शव: शाम को वह अपना एक बैग लेकर ड्यूटी के लिए निकली। उनके पास करीब 7 बजे सूचना आई कि रितु का रेलवे ट्रैक पर एक्सीडेंट हो गया है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि उसका शव कई हिस्सा में कटा हुआ ट्रैक पर पड़ा था।
-
- घर पर शादी की चल रही थी बात भाई ने बताया कि रितु उसकी सबसे छोटी बहन थी। जुलाई में ही उसने अपना जन्मदिन मनाया था। घर पर उसके रिश्ते की बातें भी चल रही थीं। सोच रहे थे कि इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में उसकी शादी कर देंगे, लेकिन इस हादसे से घर पर मातम पसर गया है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जीआरपी थाना के जांच अधिकारी एसआई बोधराज ने बताया कि उन्हें यमुनानगर रेलवे स्टेशन से सूचना मिली थी कि गांधी नगर के पास ट्रैक क्रॉस करते समय एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई है। सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे है। शव की शिनाख्त हो गई है। परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।