करनाल: हरियाणा के करनाल में दिनदहाड़े 2 युवतियों को किडनैप कर लिया गया। दोनों युवतियां घर के बाहर खड़ी थीं। तभी वहां एक कार आकर रुकी। उसमें सवार युवकों ने युवतियों को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की।
युवतियों ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनका गला दबाया और थप्पड़ मारे। इसके बाद दोनों को कार में धकेलकर वहां से फरार हो गए। जब आसपास के लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे भी मारपीट की। वारदात की सूचना के 20 मिनट बाद पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वारदात से पहले ही गली में काले रंग की कार खड़ी थी, जिसमें 3 लोग सवार थे। उनमें से एक कार में ही बैठा रहा, जबकि दो युवक नीचे उतरे और घर के बाहर खड़ी दो लड़कियों को पकड़ लिया। दोनों को घसीटते हुए कार तक ले जाया गया। इस दौरान लड़कियां लगातार विरोध कर रही थीं, लेकिन आरोपियों ने गला पकड़कर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया और उन्हें कार में धकेलकर फरार हो गए।
लोगों ने रोका तो मारपीट की, पुलिस परिजनों को थाने ले गई
यह पूरा वाकया जनकपुरी के पास गौशाला रोड इलाके में हुआ। जहां मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे यह घटना हुई। इसे देखकर लोग भी इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपियों को रोकने और युवतियों को छुड़ाने की कोशिश की। इस पर आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी युवतियों को कार में डालकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस बुलाई गई। पुलिस युवतियों के परिजनों को थाने ले गई है। जहां बयान लिए जा रहे हैं।
एक युवती के परिजन बोले- दूसरी ने मकान देखने के बहाने बुलाया था
परिजनों के मुताबिक एक युवती का नाम अंजलि है, वह जनकपुरी की रहने वाली है। उसे किसी युवती ने मकान देखने के बहाने घर से बाहर बुलाया। जिस युवती ने बुलाया, उसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। जैसे ही उनकी बेटी नीचे आई तो कुछ देर में शोर मचा कि उनकी बेटी किडनैप हो गई है।