भिवानी: भिवानी के गांव अमीरवार व गांव बुढ़ेड़ा के बीच में वीरवार की रात शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई, वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। हादसा उस समय हुआ जब वीरवार रात करीब साढ़े आठ बजे पांच युवक एक कार में सवार होकर गांव ढिगावा से गांव बुढ़ेड़ा जा रहे थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर रोड से नीचे उतर गई और पलट गई। जिसके कारण पांचों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायलों को संभाला। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।