हरियाणा के पलवल में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग की वीडियो सामने आई है। जिसमें पृथला से कांग्रेस विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया और DC हरीश कुमार वशिष्ठ के साथ पानी निकासी की समस्या को लेकर बहस हो गई। विधायक ने DC को चेतावनी देते हुए यहां तक कह डाला कि DC साहब दिमाग से निकाल दिजिए मैं दूसरी लाइन का नेता हूं। ये बहस उस समय हुई जब स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मीटिंग की अध्यक्षता कर रहीं थी।
पलवल के लघु सचिवालय में गुरुवार को ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग हुई। इस बैठक की अध्यक्षता करने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव आईं थी। वो जिला ग्रीवेंस कमेटी की बतौर मंत्री प्रभारी अध्यक्ष हैं। बैठक में पहुंचे पृथला से कांग्रेस के विधायक रघुवीर तेवतिया भी मंच पर कोने की कुर्सी पर बैठे थे। तेवतिया अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के सवाल कर रहे थे। इसी दौरान विधायक और DC के बीच पानी निकासी की समस्या को लेकर बात बिगड़नी शुरू हो गई।
विधायक ने कहा कि गांव नंगला भीखू के लिंक रोड पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। लेकिन अधिकारी झूठी रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। DC हरीश कुमार वशिष्ठ विभाग के अधिकारियों से पूछ रहे थे कि विधायक जी घुटना-घुटना पानी बता रहे हैं, क्या सही में इतना पानी भरा हुआ है और इतना पानी आया तो कहां से आया है। कांग्रेस विधायक DC को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिए कहने लगे।
जिसके बाद DC हंसने लगे। जिस पर विधायक उखड़ गए। विधायक व अफसरों में करीब 4 मिनट सवाल-जवाब चले। डेढ़ से 2 मिनट तीखी-बहस हुई। इस दौरान मंत्री आरती राव चुप बैठी रहीं और हस्तक्षेप नहीं किया। इसकी वीडियो अब सामने आई है। हालांकि इस बहस के बाद DC मौके पर समस्या देखने गए। रास्ते में कुछ जगह पानी भी मिला।