करनाल: हरियाणा के करनाल में शादी के बाद लौट रही बारात पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। विवाद खुले में पेशाब करने को लेकर शुरू हुआ। युवकों और बारातियों में इस बात पर कहासुनी हो गई। युवकों ने बस पर पथराव करते हुए बस के शीशे तोड़ दिए।
साथ ही डंडों से बारातियों की पिटाई की, जिसमें 5 लोग घायल हो गए। घटना के बाद युवक फरार हो गए। बारात पर हमले के बाद दूल्हा-दुल्हन बारातियों के साथ सेक्टर-4 पुलिस चौकी में पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
3 पॉइंट में जानिए बारातियों पर कैसे हमला हुआ…
- बोला खालसा गांव से मेरठ गई थी बारात: दूल्हे पवन कुमार ने बताया कि सोमवार को मेरी बारात बोला खालसा गांव से मेरठ गई थी। रात को सभी बाराती शादी के बाद बस से गांव लौट रहे थे। बस में करीब 50 बाराती थे। मैं पत्नी के साथ अलग गाड़ी में था। रात 11 बजे मेरे पास फोन आया कि मेरठ रोड पर बस में सवार बारातियों पर कुछ बदमाशों ने हमला किया है। उस समय मैं मुजफ्फरनगर में था।
- पेशाब करने की बात पर कहासुनी हुई: बस के ड्राइवर ने बताया कि बारातियों ने नगला चौक के पास पेशाब करने के लिए बस को रुकवाया। यहां अधिकतर बाराती बस से नीचे उतर गए। वहां पर कुछ युवक खड़े थे। उन्होंने एक बाराती को कहा कि यहां पर पेशाब मत करो। इस बात पर बाराती और युवकों में कहासुनी हो गई। इसके बाद मैं बारातियों को लेकर वहां से निकल गया।
- शुगर मिल तक पीछा कर तोड़े शीशे: ड्राइवर ने आगे बताया कि 3 से 4 बाइकों पर 6 से 7 बदमाश बस का पीछा करने लगे। उनके हाथ में लाठी, डंडे और तलवारें थीं। उन्होंने कई बार बस को रुकवाने की कोशिश की। शुगर मिल के पास बदमाशों ने अपनी बाइकों को बस के आगे लगा दिया। उन्होंने बस पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जो भी बाराती बस से नीचे उतरा उस पर उन्होंने लाठियों से हमला किया। जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ते हुए मेरे साथ भी मारपीट की। इसके बाद फरार हो गए।