सिरसा: सिरसा के डबवाली में शुक्रवार को एक पिता-बेटी ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी दी। शेरावाली गांव के निवासी ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी ने दूध में जहर मिलाया और घर में नशीली गोलियां रख दीं। पुलिस के कार्रवाई न करने से नाराज बाप-बेटी ने यह कदम उठाया। पीड़ित ने 10 दिन पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन्हें ही प्रताड़ित किया गया। इससे परेशान होकर सुबह 11 बजे पिता-बेटी पेट्रोल लेकर पंजाब क्षेत्र की पशु मंडी में स्थित जलघर की टंकी पर चढ़ गए।
मौके पर पहुंचे डीएसपी
घटना की सूचना मिलते ही गांव के गणमान्य लोग और लंबी थाने के डीएसपी जसपाल सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार इतना आहत था कि उन्हें कोई समाधान नजर नहीं आ रहा था। बाद में रमेश कुमार की पत्नी चरणजीत भी मौके पर पहुंची। उसने अपने पति और बेटी से टंकी से उतरने की अपील की। डीएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-बेटी टंकी से नीचे उतर आए।
जानें क्या है मामला
जानकारी देते हुए सुखजिंदर सिंह ने बताया कि रमेश कुमार की माता का देहांत हो गया था। जिसके भोग पर 14 अप्रैल को पूरा परिवार गया था। घर पर कोई नहीं था ताला लगा हुआ था। इसी दौरान उनके घर पड़ोसी मोहर सिंह ने एक अन्य व्यक्ति को जहर देकर उनके घर उतारा। साथ में उस व्यक्ति ने 147 नशीली गोलियां भी उनके घर में रख दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित रमेश कुमार व अन्य सीसीटीवी की फुटेज को लेकर लंबी थाने में पहुंचे और उसकी शिकायत दर्ज करने को कहा। जिस बीच 10 दिन बीत जाने के बाद भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। 24 अप्रैल को पुलिस द्वारा आनन- फानन में पर्चा दर्ज किया गया।