ड्रग तस्करी से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे वरिष्ठ अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज (2 जुलाई) मोहाली कोर्ट में पेश करने के लिए विजिलेंस टीम पहुंच गई है। उनका 7 दिन का पुलिस रिमांड आज खत्म हो गया है। मोहाली विजिलेंस ऑफिस से गाड़ियां अदालत में पहुंच गई है। अदालत में पेशी शुरू हो गई है। कुछ देर बाद सरकारी वकील मामले में जानकारी साझा करेंगे। मजीठिया की पेशी से पहले अदालत के बाहर पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी तैनात की हैं।
इससे पहले, विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को मजीठिया को उनके अमृतसर स्थित मजीठा घर और दफ्तर लेकर जाकर पूछताछ और जांच की थी। मामले में विजिलेंस ने पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ में भी एक साथ रेड की कार्रवाई की है। इसी बीच मजीठिया ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। साथ ही रिमांड ऑर्डर रद्द करने की मांग की गई है। हाईकोर्ट इस याचिका पर 3 जुलाई को सुनवाई करेगा। हालांकि इस बार भी अदालत कैंपस के अंदर की फोटो क्लिक नहीं करने दी जा रही है। लेकिन अदालत नियमित चल रही है और लोग आ जा रहे हैं। मीडिया को अदालत के बाहर ही रोक दिया गया है।