हिसार एयरपोर्ट के बार-बार उद्घाटन को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने नाराजगी जताई है। एक दिन पहले हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे थे। इसके लिए एयरपोर्ट पर 8वीं बार उद्घाटन-शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कार्यक्रम तय करते ही एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। जब अधिकारियों ने DGCA को बताया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि इससे हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
देश में और भी कई एयरपोर्ट हैं, जहां फ्लाइट शुरू होती हैं, लेकिन वहां किसी तरह का कोई टेंट नहीं लगाया जाता और न ही कोई VIP अंदर आकर हरी झंडी दिखाता है। देश में कहीं भी ऐसा सिस्टम नहीं है। अगर नियमों को तोड़ा गया तो एयरपोर्ट का लाइसेंस रद्द हो सकता है।
DGCA की 2 अहम बातें…
- बार-बार उद्घाटन पर खर्च का बोझ बढ़ता है: सूत्रों के मुताबिक DGCA के अधिकारियों ने कहा है कि अब एयरपोर्ट परिसर में किसी तरह के कार्यक्रम न किए जाएं। बार-बार उद्घाटनों पर खर्च से बोझ बढ़ता है। इसलिए आगे से इस तरह के कार्यक्रम में एयरपोर्ट अथॉरिटी सहभागी नहीं होगी और न ही एयरपोर्ट परिसर में टैंट लगाने की इजाजत दी जाएगी।
- VIP टिकट लेकर ही अंदर आ सकेंगे: सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने यह भी कहा कि VIP के साथ एयरपोर्ट के अंदर जो भी लोग जाएंगे उनको टिकट लेनी पड़ेगी और आम यात्रियों की तरह चेकिंग के बाद ही वे अंदर जा सकेंगे। यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री के स्वागत में आए विधायक रणधीर पनिहार, विधायक सावित्री जिंदल, मंत्री रणबीर गंगवा, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री कमल गुप्ता और जिलाध्यक्ष आशा खेदड़ और अशोक सैनी को टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ी।