हरियाणा/ हिसार (राजेश सलूजा) : समीपवर्ती गांव बनभौरी में स्थित तीन सीएससी सेंटरों पर गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई करते हुए अचानक छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया | इन तीन सीएससी सेन्टरो में की गई इस छापामार कार्रवाई में एक सीएससी सेंटर पर तो सब कुछ सामान्य मिला परंतु दो सीएससी सेंटरों पर अपात्र लोगों को वृद्धावस्था पेंशन और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलवाए जाने फर्जीवाडे का खुलासा हुआ है | इन दोनों सेन्टरो पर की गई छापेमारी में सेन्टरो से मिले दस्तावेजों की चेकिंग की गई तो टीम को कई जिलों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड, स्कूलों के एसएलसी फॉर्म, स्कूलों की फर्जी स्टंप व फर्जी दस्तावेज प्राप्त हुए | इन सभी दस्तावेजों को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है | टीम ने इन दोनों सेंटरों से दो लैपटॉप और एक सीपीयू, पेनड्राइव, एक मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है| पुलिस ने मौके से एक सीएससी सेन्टर संचालक प्रवेश को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है | इस मामले में सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज द्वारा पुलिस को लिखित में शिकायत दे दी है| इस छापेमार कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग टीम इंचार्ज सुनैना द्वारा किया गया | इस टीम में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र और एएसआई सुरेंद्र तथा जिला पुलिस टीम भी मौजूद रही | सीएम फ्लाइंग टीम की कार्रवाई की सूचना जैसे ही गांव बनभौरी में फैली तो गांव बनभौरी समेत आसपास क्षेत्र के सीएससी सेन्टर संचालकों में हड़कंप मच गया | गांव बनभौरी में एक सीएससी सेन्टर संचालक तो सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमार कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद अपने सीएससी सेंटर को ताला लगाकर रफू चक्कर हो गया | यह सीएससी सेन्टर संचालक फर्जीवाड़े सेंटरों का मुखिया था | सीएम फ्लाइंग टीम द्वारा गांव के मौजिज लोगों की मौजूदगी में इस सीएससी सेंटर में लगे ताले को खुलवाया गया और इस सेन्टर पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया | इस सीएससी सेंटर पर कैथल, रोहतक, भिवानी और हिसार के लोगों की भी आई.डी. मिली और इस सीएससी सेंटर पर अपात्र लोगों से वृद्धावस्था पेंशन बनवाने के नाम पर ली गई हजारों रुपए की राशि का एक डायरी में लिखा ब्योरा भी मिला | इस डायरी को भी टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है | इन दोनों सेन्टरो पर वास्तविक दस्तावेजों की डिजिटल एडिटिंग करके अपात्र लाभार्थियों के नाम पर वृद्धावस्था पैंशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जा रहा था | इस फर्जीवाड़े से सरकार को राजस्व की भी हानि हो रही थी | इस मामले की प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर फर्जीवाडे के सबूत मिले हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे आने वाले दिनों में इस मामले में और भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं तथा इस फर्जीबाडे में कई और भी सीएससी सेन्टर संचालकों पर गाज गिर सकती है |