लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में आज सीएम भगवंत मान दौरे पर पहुंचे। मान ने उप-चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने आपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि पीएम मोदी राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तुम क्या जानो एक चुटकी सिंदूर की कीमत नरेंद्र…..। जिसको स्कीम पसंद है। वह सिंदूर खरीदकर अपनी पत्नी को लगाए। बता दें कि उन्होंने हैबोवाल इलाके में वार्ड सभाओं में भी शिरकत की। सराभा नगर इलाके में करीब 32 कांग्रेसी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। कांग्रेस से आए नेताओं का सीएम भगवंत मान ने पटका पहना कर स्वागत किया।
इन नेताओं ज्वाइन की AAP
कांग्रेस को छोड़कर AAP में शामिल हुए नेताओं में चंदन चन्नालिया, सिम्मी चोपड़ा पाशान, चंद्रजीत करण, रणबीर सिंह, एडवोकेट जीवनजोत सिंह, एडवोकेट ममत अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, विनायक पाशान, पवनदीप सिंह, वरूण शर्मा, प्रियंका शर्मा, सौरव अरोड़ा,राजा सिंह, राजेश बिंद्रा,अश्वनी भारद्वाज, विक्की गौरव, आशू शर्मा, यशपाल वर्मा, रवि बाली, रजिंद्र कौर, पीतू गिलां, कमल धीर, रूपिंदर सिंह, नीना भट्ठल शामिल हैं। इसी तरह कुक्कू ग्रेवाल, ममता मेहरा, अनू कालिया, मलिंद्र बग्गा, जसलीन कौर, समर बजाज, मधू थापर, ऋतू कपूर का भी AAP लीडरशिप ने स्वागत किया।