पंचकूला क्राइम ब्रांच ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी सतविंदर के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के निर्देश और डीसीपी क्राइम अमित दहिया के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
12 मई को अजय कुमार की बाइक सेक्टर-19 स्थित उनके घर से चोरी हो गई थी। मामला चंडीमंदिर थाने में दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 ने जांच शुरू की। इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम ने एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के मार्गदर्शन में 1 जून को डेराबस्सी से आरोपी को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने बरवाला में चार बाइक चोरी की वारदातों को कबूला। इन मामलों के मुकदमे चंडीमंदिर थाने में दर्ज हैं। पंजाब के मुबारकपुर थाने में भी उस पर चोरी का एक केस दर्ज है। सतविंदर नशे का आदी है और पहले पटियाला जेल में सजा काट चुका है। वह जमानत पर बाहर था।
पुलिस ने अजय कुमार की बाइक बरामद कर ली है। आरोपी को 2 जून को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। क्राइम ब्रांच उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अन्य मामलों की जांच करेगी। एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने कहा कि पंचकूला पुलिस नागरिकों की सुरक्षा और अपराध मुक्त समाज के लिए प्रतिबद्ध है।