केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। पंचकूला रीजन के 12वीं में 91.17% स्टूडेंट पास हुए। 12वीं में 91.17% परसेंटेज के साथ देश में हरियाणा को आठवां स्थान मिला। वहीं, हाईस्कूल में 92.77 प्रतिशत के साथ देशभर में दसवां स्थान मिला। पंचकूला के भवन स्कूल की 10वीं की छात्रा सृष्टि ने हरियाणा में टॉप किया है। सृष्टि ने 500 में से 500 नंबर हासिल किए हैं। छात्रों ने बताया कि उन्होंने स्कूल से आने के बाद घर में भी रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई की। पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाया। सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी।
रिजल्ट CBSE की 4 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। इन पर 5 सिंपल स्टेप्स फॉलो कर परिणाम देखा जा सकता है। इन वेबसाइट्स के अलावा कुछ और जगहों पर भी परिणाम देखने की सुविधा मौजूद है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट पर अचानक ट्रैफिक बढ़ता है, जिससे रिजल्ट देखने में दिक्कत आती है। इसके लिए बोर्ड ने अपनी 4 वेबसाइटों के अलावा अन्य वेबसाइटों पर भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी है।