पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के कल दिए भाषण पर कहा कि वो बस अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को जियो न्यूज से उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण सुनने के बाद मुझे नहीं लगता कि उनकी बातों में कोई सार बचा है। वहीं पाकिस्तानी सांसद सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मोदी ने इस बात को मान लिया है कि संघर्ष की शुरुआत पाकिस्तान ने नहीं की थी। उनके भाषण में कुछ भी भरोसेमंद नहीं था। सिद्दीकी ने कहा- अब मोदी के सामने एक नई जंग है। वो 1.5 अरब लोगों को कुछ भी नहीं बेच सकते। इस संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के दोस्त हमारे साथ खड़े थे, लेकिन कोई भी भारत के साथ खड़ा नहीं था। वह खोखली बयानबाजी के अलावा कामयाबी का कोई सबूत पेश नहीं कर सकते।
घायलों के इलाज का पूरा खर्च पाकिस्तान सरकार उठाएगी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि केंद्र सरकार हाल के भारतीय हमलों में क्षतिग्रस्त हुए घरों और मस्जिदों का निर्माण कराएगी। डॉन न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा कि मारे गए सैनिकों के बच्चों की देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी है।इसके साथ ही भारत के साथ संघर्ष के दौरान मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के परिवारों के लिए मरका-ए-हक नाम से राहत पैकेज की घोषणा की है। डॉन न्यूज के मुताबिक मारे गए पाकिस्तानी सैनिक के परिवार को रैंकिंग के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से लेकर 1.80 करोड़ पाकिस्तानी रुपए (30 लाख से 50 लाख भारतीय रुपए) दिए जाएंगे। मारे गए सैनिकों के बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी और एक बेटी की शादी के लिए 10 लाख पाकिस्तानी रुपए (3 लाख भारतीय रुपए) की