पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री मुस्तफा कमाल ने भारतीय दवाओं पर निर्भरता को देश के लिए खतरा बताया है। उन्होंने दवा कंपनियों से इस निर्भरता को कम करने के लिए कहा है। मुस्तफा ने भारत को गैर-भरोसमंद दुश्मन बताते हुए कहा कि भारतीय दवाओं को कम से कम इस्तेमाल किया जाए। दूसरी तरफ पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर डिवीजन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दुनिया से कर्ज मांगा है। हालांकि पाक सरकार ने इस पोस्ट फर्जी बताते हुए कहा कि यह अकाउंट हैक हो गया है। पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने शुक्रवार को दावा किया कि अब तक भारत के 35 ड्रोन को मार गिराया गया है। उन्होंने यह भी कि भारत के हमलों में उनके 31 लोग मारे गए हैं जबकि 57 घायल हुए हैं। इससे पहले गुरुवार को पाक सेना ने 25 ड्रोन को मार गिराने की बात कही थी। सेना के प्रवक्ता के मुताबिक भारत ने 9 जगहों पर ड्रोन हमले किए थे।
जिस हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान पर हमला, उसके बारे में जानिए
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया था कि भारत ने पाकिस्तान में 3 शहरों में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए हैं। भारत ने इन्हें तबाह करने में हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल किया है। इसे FD-2000 भी कहा जाता है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे विमान और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है।