पाकिस्तान ने आज सुबह पंजाब पर तीसरी बार हमला किया। अमृतसर के खासा में साढ़े 5 बजे ड्रोन से हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से 2 ड्रोन मार गिराए। इसमें एक छोटा तो दूसरा बड़ा ड्रोन था।
वहीं, बठिंडा के गांव तुंगवाली के खेतों में रॉकेट के टुकड़े मिले हैं। SSP अमनीत कौंडल ने कहा कि रात को इलाका सील कर दिया था। आर्मी की टीम मौके पर पहुंच गई है। होशियारपुर के कमाही देवी में भी रॉकेट गिरा मिला है। उच्ची बस्सी में रात सवा 8 बजे धमाके सुने गए थे। यहां आर्मी का कैंप है। पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। पंजाब पुलिस के जवान खेतों में सर्च कर रहे हैं। इस बीच नदी किनारे बम मिला है। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करवा दिया। यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। इस बीच पंजाब सरकार ने IAS-PCS अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सरकार ने आदेश जारी कर कहा कि कोई भी अधिकारी अगले आदेश तक छुट्टी नहीं लेगा। अधिकारी अपनी पोस्टिंग की जगह से बाहर नहीं जाएंगे। उधर, 9, 10 और 11 मई को होने वाले पंजाब पुलिस के सभी एग्जाम पोस्टपोन कर दिए गए हैं।