पानीपत जिले के सनौली कस्बे में 30 अप्रैल की देर शाम एक हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार सोनीपत नंबर कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। जबकि मृतक महिला के एक बेटे, बहू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे में महिला के पोते को भी चोट लगी, लेकिन उसकी हालात सामान्य है। पूरा परिवार बच्चे को दवाई दिलवाकर घर वापस लौट रहा था। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
भाई की आंखों के सामने हुआ हादसा
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया कि वह गांव जलालपुर-फर्स्ट का रहने वाला है। 30 अप्रैल को वह और उसके दो भाई संदीप और प्रदीप अलग-अलग बाइकों पर सवार होकर परिवार के साथ घर लौट रहे थे।
दरअसल, भतीजे प्रयांशु को गांव नवादा-आर से दवाई दिलवाकर लौट रहे थे। रास्ते में जब वे श्याम बेंक्वटहाल से थोड़ा आगे पहुंचे, तो सामने से एक तेज रफ्तार कार चालक आया। जिसने देखते ही देखते संदीप और कुलदीप की बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी।