जींद: हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राज्य मुख्यालय चंडीगढ़ में जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ द्वारा लिखित कब बुलबुल एक्टिविटी पुस्तक का राज्य सचिव मनीराम शर्मा आईएस व राज्य कमिश्नर बुलबुल अमनीत पी कुमार आईएस ने विमोचन किया। जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ ने बताया कि प्राथमिक कक्षाओं के छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा मिले और बच्चे बिना किसी डर,भय,हिचक के मन लगाकर शिक्षा के प्रति रूचि दिखाए इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लड़कों के लिए कब पैक एक्टिविटी पुस्तक लिखी ताकि बच्चों को प्रवेश,प्रथम चरण,द्वितीय चरण,तृतीय चरण,चतुर्थ चरण के बारे में पूरी जानकारी हासिल हो उसके बाद लडको को राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाला सर्वोच्च अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड मिल सके।लड़कियों के लिए बुलबुल एक्टिविटी पुस्तक लिखी ताकि लड़कियों को प्रवेश,कोमल पंख,रजत पंख,स्वर्ण पंख,हीरक पंख पाठ्यक्रम की पूरी तैयारी करने के बाद सर्वोच्च अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड मिल सके। राजेश वशिष्ठ ने बताया कि कब बुलबुल गतिविधियों के जरिए प्राथमिक कक्षा के बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सिखाया जाता है। कैंपों में कब (लडक़े) बुलबुल (लड़कियां) को नैतिक शिक्षा दी जाती है। बड़ों की आज्ञा मानने और साफ-सफाई व विनम्रता का पाठ पढ़ाया जाता है ।छोटी-छोटी कहानियों जैसे मोगली कहानी और तारा कहानी के जरिए बच्चों के व्यक्तिगत व्यवहार में निखार आ जाता है और वह भीड़ में से अलग ही दिखाई देता है ।
कब बच्चों को ऐसे मिलता है अवार्ड :-
प्रथम चरण :- जंगल स्टोरी कि जानकारी ,साफ सफाई, कमीज के बटन बंद करना,भोजन प्रार्थना,पांच फूल व पत्तियों कि जानकारी,रीफ नोट,कलो हिच,राष्ट्रीय गान,स्काउट झंडा गीत,भालू डांस,8 पैक मीटिंग
द्वितीय चरण :- गाँव ,समुदाय के बारे में जानकारी,नैतिक शिक्षा,हेंडी क्राफ्ट ,पेड़ों व फूलों का ओब्जर्वेशन,शीत बेंड नोट ,फीशर मेन नोट ,फर्स्ट एड ,गुड टर्न ,पेंटिंग,साइकिल चलाना,सर्व धर्म प्रार्थना,किम गेम ,भगीर डांस,8 पैक मीटिंग
तृतीय चरण :- हेंडी क्राफ्ट,गाँव,शहर,रेलवे स्टेशन,बस स्टेंड,पोस्ट ऑफिस,हॉस्पिटल ,स्कूल,कॉलेज कि जानकारी,फर्स्ट एड , पैक जानकारी ,तीन गेम ,एक दिन कि हाइक,ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग ,प्रोफेंसी बैज, तबाकी डांस
चतुर्थ चरण :- तीन महीने तक किसी पशु /पक्षी का ओब्जर्वेशन,एक दिन,रात का पैक कैम्प, बो लाइन,हाफ हिच ,पोस्ट ऑफिस ,बैंक जानकारी,दो महीने तक किसी पौधे का अवलोकन करना ,प्रोफेंसी बैज,कब हेंड बुक ,शेर खान कि मौत ,पांच ग्रुप से 6 बैज प्राप्त करना प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा प्रथम चरण से चतुर्थ चरण तक की गई अलग-अलग गतिविधियों के आकलन,टेस्ट के आधार पर बच्चों को नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड नेशनल चीफ कमिश्नर द्वारा दिया जाता है।जिला जींद के कब बुलबुल बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजाय है जिसके लिए जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र वर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा व प्राचार्या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डॉ विजय लक्ष्मी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुदेश सहरावत सहित जिले के सभी कब मास्टर,फ्लॉक लीडर का भरपूर सहयोग रहा है।