पंचकूला: पुलिस कमिश्रर शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में शहर में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे है पुलिस नें महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्रीप मोनिटिरिंग सिस्टम लागू किया हुआ है इसके अलावा जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर सदिग्ध 9 हॉट स्पॉट क्षेत्र चिन्हित किए गये है इसके अलावा जिला में सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में महिलाओ की सुरक्षा के लेकर स्कूल, कालेज, बस स्टेण्ड तथा बस इत्यादि के करीब 66 बस रुटो पर महिला पुरुष पुलिस कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है ताकि स्कूल, कालेज इत्यादि से आते जाते समय बस इत्यादि में किसी प्रकार की कोई शरारत ना हो।
इस सबंध में इन्सपेक्टर राजेश कुमारी के नेतृत्व में सभी स्कूल रुट की बसो से आनें जानें वालें पुलिस कर्मचारियो के साथ समय समय पर वार्तालाप की जा रही है अगर किसी भी प्रकार की छोटी से भी शरारत की सम्भावना हो तुरन्त डायल 112 के माध्यम से पुलिस को बुलाकर तुरन्त कार्रवाई करें क्योकि कुछ महिलाएं आगे आनें से डरती है।
इसके अलावा इन्सपेक्टर राजेश कुमारी नें बताया कि जिला में सभी सदिग्ध स्थानों पर सुबह 7.30 से लेकर 10 बजे तक और शाम 2.30 पीएम से लेकर 6.00 पीएम तक पुलिस की मौजूदगी रहती है इस समय में बसो में , बस स्टेण्ड इत्यादि पर स्कूल , कालजे के विधार्थियो की भीड रहती है इसके अलावा पुलिस द्वारा महिलाओं से महिला पुलिस कर्मचारियों के द्वारा बातचीत की जा रही है ताकि महिलाएं सुरक्षित रहें और खुद को सुरक्षित महसूस करें ।
इसके अलावा महिला इन्सपेक्टर राजेश कुमारी नें बताया कि जिला में डायल 112 के माध्यम से पुलिस कमिश्रऱ शिबास कबिराज के मार्गदर्शन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ट्रीप मोनिटरिंग सिस्टम लगाया हुआ है अगर कोई महिला अपनें कार्यस्थल से घर जाते समय लेट हो जाती है तो वह डायल 112 पर काल करके ट्रीप मोनिटरिंग के माध्यम से सुरक्षित घऱ पहुंच सकती है जिससे वह महिला पुलिस ट्रीफ मोनिटरिंगी में सुरक्षित रहेंगें । इसके अलावा महिला इन्सपेक्टर नें बताया कि महिलाओं को अपनें अधिकारो के प्रति जागरुक होना चाहिए और किसी से डरनें की जरुरत नही है और अपनें लक्ष्य के प्रति साहस के साथ आगे बढना चाहिए।