पंचकूला: चुनाव के मध्यनजर अवैध शराब की तस्करी पर कडी कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त, अपराध व यातायात, पंचकूला मुकेश मल्होत्रा की लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर आमजन से अपील, अवैध शराब की सूचना देनें वाले को 1 लाख रुपये इनाम दिया जायेगा। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य में लोकसभा चुनाव -2024 के मध्यनजर आचार सहिंता लगी हुई है चुनावों के दौरान अवैध शराब की कालाबाजारी बहुत ज्यादा होती है । पंचकूला की सीमा चण्डीगढ, पंजाब व हिमाचल प्रदेश राज्य से लगती है। इन राज्यों से चुनावों के मध्यनजर अवैध शराब की कालाबाजारी होनें की सम्भावना से इंकार नही किया जा सकता।
इस सबंध में आमजन से अपील है कि जो भी कोई व्यक्ति चण्डीगढ, पंजाब व हिमाचल प्रदेश से सप्लाई होने वाली व्यावसायिक मात्रा में अवैध शराब की सूचना पंचकूला पुलिस को देगा उसे 100000/-रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा । सूचना देनें वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गुप्त रखी जायेगी। सचूना देने के लिए, पुलिस उपायुक्त पंचकूला अपराध एवं यातायात, पंचकूला, मोबाइल 81466-30006 वमोबाइल नबंर 9729026641 पर सम्पर्क करें।