पंचकूला: आज उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में प्रशासन के सहयोग से पुलिस व अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के द्वारा कालका पिन्जोर क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मध्यनजर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस उपायुक्त नें बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियो को लेकर चुनाव को स्वंतत्र, निष्पक्ष तथा शांति पूर्ण मतदान के लिए व आदर्श आचार संहिता की पालना हेतु सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया जिला से लगते 8 इंटरस्टेट बार्डर नाकों पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया और नाकों के दौरान हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी की जायेगी।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि आज फलैग मार्च को एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा , कालका एसडीएम लक्षित सरीन, थाना प्रभारी पिन्जोर सोमबीर सिंह ढाका,थाना प्रभारी कालका हरिराम के नेतृत्व में निकाला गया। इसी दौरान एसीपी कालका जोगिन्द्र शर्मा नें शस्त्र धारको से अपील करते हुए कि सभी शस्त्र धारक अपनें अपनें शस्त्र को सबंधित थाना में जमा करवाये । अगर किसी व्यक्ति नें शस्त्र जमा नही करवाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।