पंचकूला: पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर 05 क्षेत्र में हुई 8 चोरी की वारदातों में 15 आरोपियो को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। पुलिस उपायुक्त नें बताया कि क्राइम यूनिट के सहयोग से थाना सेक्टर 05 क्षेत्र में दर्ज हुए साइकिल, ई-रिक्शा, कार, मोबाइल, एसी तथा मोबाइल फोन इत्यादि चोरी की वारदातो में 15 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी किये 38150/- रुपये, 10 बैट्ररिया, 1 साइकिल, 1 मोबाइल तथा कार इत्यादि चोरी हुए समान को बरामद किया गया।
पुलिस उपायुक्त नें बताया उपरोक्त चोरी की घटनाओं को अन्जाम देनें वालें आरोपियो की हिस्ट्री शीट खोलकर सख्त कार्रवाई करके पता लगाया गया जायेगा अगर आरोपी पहले भी किसी अन्य घटना मे शामिल है तो माननीय अदालत के माध्यम से आरोपी बेल पर पांबदी लगाई जायेगी जो आरोपी आदतन अपराधी है और जेल से बेल पर आनें पर बार बार वारदातों को अन्जाम देता है इसके अलावा इस प्रकर के आरोपियो को बख्शा नही जायेगा उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी ताकि आरोपियो को कडी से कडी सजा मिल सके। पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि पुलिस जिला में हुई चोरी, लूट, जुआ, अवैध शराब इत्यादि घटनाओं को लेकर क्राइम युनिट की मदद ली जा रहा है हुई घटनाओं को डाटा इकट्टठा करके छानबीन की जा रही है और चोरी , जुआ तथा नशा तस्करी के अन्य मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियो को हिस्ट्रीशीट शीट खोली जा रही है ताकि आरोपी पर पता लग सके उस पर पहले कितनें मामलें दर्ज है औऱ वह किन किन मामलों में सलिप्त रह चुका है इस प्रकार के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी बेल पर माननीय अदालत को आदतन अपराधियो की बेल को रोकनें हेतु कार्रवाई की जायेगा।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त क्राईम मुकेश मलहोत्रा नें बताया कि जिला में क्राइम युनिट स्थापित है जिनका नेतृत्व एसीपी क्राईम की अगुवाई में किया जा रहा है जो लगातार हुई चोरी इत्यादि घटनाओं पर कडी निगरानी व छानबीन कर रही है जो पहले भी जघन्य अपराध जैसे मर्डर डकैती में आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उपरोक्ति गिरफ्तार किये गये आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन पर कार्रवाई की जायेगी ताकि पता लग सके उस आरोपी पर अन्य किस प्रकार के मामलें कहा पर दर्ज है उन मामलों को अवलोकन करके उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि सोसाइटी के सहयोग से थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में सदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है ताकि अपराधो पर निंयत्रण पाया जा सके और अपराध घटित ना हो क्योकि जिस स्थान कैमरे लगे होते हुए उन स्थाना पर घटना घटनें की सम्भावना कम रहती है।