पंचकूला: पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में अपराध के निंयत्रण को लेकर थाना प्रबंधको व पुलिस उच्चधिकारियों द्वारा सदिंग्ध स्थानों पर पहुंचकर सेक्टर 20 क्षेत्र में स्थित जलवायु सोसाइटी कमेटी के सहयोग से अलग अलग सदिग्ध स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। पर्यवक्षण अधिकारी एएसपी मनप्रीत सूदन आईपीएस नें बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र की सोसाइटी के साथ मिलकर सेक्टर 20 में सदिग्ध स्थानों जांच करके जंहा पर सीसीटीवी कैमरे नही लगे हुए थे । जिन स्थानों पर सोसाइटी के सहयोग से कैमरे लगाये जा रहे है ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके क्योकि जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते है वहां पर अपराध घटनें की सम्भावन कम होती है इसके अलावा एएसपी नें बताया कि थाना सेक्टर 20 को लेकर एक पायलेट प्रोजेक्ट चलाया हुआ है जिस प्रोजेक्ट के तहत थाना स्तर पर एक व्टसअप ग्रुप बनाया गया है इसके अलावा थाना क्षेत्र में रहनें वालें सभी किरायेदार तथा घर रखे जानें वालें नौकरी की पुलिस वेरिफेकेशन करवाई जा रही है ताकि किसी प्रकार का अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हर घटना में सबसे पहले सीसीटीवी को ही घटनास्थल पर खोजते है और फिर उसकी मदद से आगे की जांच और आगामी कार्रवाई की जाती है और सीसीटीवी कैमरो की मदद से हम आसानी से आरोपी तक पहुंचकर घटना का खुलासा करते है और सीसीटीवी आज के समय मे एक महत्वपूर्ण हिस्सी बन चुका है जिसका घऱ में घर के बाहर तथा सार्वजनिक स्थान पर होना जरुरी है खास कर उन जगहों पर जहां वारदात होने की पूरी संभावना होती है इसके साथ ही कहा कि पुलिस सोसाइटी आमजन के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है इसके अलावा आमजन से अपील है कि जो भी सक्षम लोग है उन्हें घर से लेकर अपने ऑफिस तक सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाने चाहिए।