पंचकूला: पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में पुलिस कमिश्रऱ शिवास कविराज के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त क्राइम मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी मनप्रीत सिंह के अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा जिला में ब्लेक फिल्म कार चालको के साथ पुलिस सख्त से निपट रही है है एएसपी नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रूजीत कपूर के मार्गदर्शन में यह विशेष अभियान राज्यभर में एक सप्ताह के लिए चलाया हुआ है जो अभियान 01 अप्रैल से शुरु हुआ था और 07 अप्रैल तक इस अभियान के तहत लगातार जारी रहेगा। एएसपी नें बताया कि जिला में शहरी ट्रैफिक इन्चार्ज इन्सपेक्टर सतबीर सिंह व ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर उप.नि. बिजेन्द्र सिंह को सख्त निर्देश दिए गये है कि अपनें अपनें एरिया क्षेत्र में कडी निगरानी करके ब्लैक फिल्म कार चालका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
एएसपी नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस अब तक करीब 15 चालान कर चुकी है औऱ इसी अभियान के तहत सख्त कार्रवाई हेतु कडी निगरानी कर रही है अगर कोई व्यक्ति अपनी कार में ब्लैक फिल्म लगाता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत 10 हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का पालन जरूर करें उनकी अनदेखी न करें अगर कोई यातायात के नियमों कि अवहेलना करता हुआ मिलता है तो ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चालान किए जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि यदि आपको कोई भी पटाखा मोटरसाइकिल चालक बुलेट पटाखा बजाता या किसी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगी मिले तो आप तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दे सकते हैं या 7087084433 ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के व्टसअप नबंर पऱ फोटो भेजें ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई अमल मिलाई जा सके।