चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) के साथ गठबंधन को लेकर चल रही कवायद के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों की चंडीगढ़ में इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है। इस मीटिंग में 7 निर्दलीय विधायकों को भी CM ने न्योता भेजा है।
इससे पहले सोमवार शाम CM ने करनाल से लौटकर अपने कैबिनेट के साथियों के साथ भी चंडीगढ़ आवास में गहन मंत्रणा की। इस मीटिंग में गृहमंत्री अनिल विज के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद रहे, जो नहीं पहुंच पाए, वह सोमवार को चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ गठबंधन को लेकर दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई चर्चा में जजपा को सकारात्मक परिणाम नहीं मिले हैं। इसके बाद अन्य संभावनाओं को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि जजपा को केंद्रीय नेतृत्व की ओर से गठबंधन को लेकर साफ मना कर दिया गया है।
बड़े इस्तीफे की चर्चा
दिल्ली से अच्छे संकेत नहीं मिलने के बाद जजपा खेमे में भी हलचल बढ़ गई है। सूत्रों का कहना है कि अगले कुछ घंटों में बड़ा फेरबदल हो सकता है। चर्चा यह भी है कि सरकार के किसी अहम ओहदेदार के द्वारा इस्तीफा दिया जा सकता है। इस्तीफे के तुरंत बाद ही किसी और को मंत्रिमंडल में शामिल करने की कोशिश रहेगी।
हरियाणा में इस हलचल को लेकर राजभवन भी अलर्ट मोड पर है। बृजेंद्र सिंह के भाजपा से जाने के बाद हरियाणा सरकार की बड़ी हलचल जल्द सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।
डिप्टी सीएम ने नड्डा के सामने रखी मांग
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जजपा की ओर से की गई मांगों को रखा। लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक चर्चा हुई। इस चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम ने गठबंधन में सीट शेयरिंग व विनेबिलिटी के मसले पर अपनी बात रखी।
नड्डा की ओर से आश्वासन दिया गया कि वह इसको लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ चर्चा करेंगे। संभावना है कि केंद्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक से पहले ही इस पर फैसला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से ले लिया जाए।