पंचकूला: पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला मे अपराधो की रोकथाम व अवैध असामाजिक गतिविधियो पर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 07.02.2024 को पुलिस की अलग अलग टीमो नें अलग अलग स्थानों से 14 जुआरियो को गिऱफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये जुआरियो की पहचान रोहित पुत्र राकेश कुमार वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर, नफीस पुत्र मौहम्द हानिस वासी सैणी मौहल्ला पिन्जोर पंचकूला, इंशात पुत्र देवेन्द्र शर्मा वासी कुराडी मौहल्ली कालका पंचकूला, अशोक पुत्र मगंल सिंह वासी बस्ती अपर मौहल्ली कालका, ब्रिजमोहन पुत्र सतपाल वासी अपर मौहल्ला कालका, कार्तिक पुत्र मदन लाल वासी देवीदास रोड कालका पंचकूला, अनिल पुत्र दर्शन लाल वासी अपर मोहल्ला कालका, मनीष पुत्र राज कुमार वासी अपर मोहल्ला कालका, मोहम्द गुलजार पुत्र मो. नवी अपर मोहल्ला कालका, गोविन्द पुत्र रामेश्वर दयाल वासी खेडा सीता राम कालका, अजय पुत्र कृष्णा कुमार वासली गांव जबरान जिला रोहतक, उपरोक्त 11 आरोपियो को कालका पुलिस की टीम नें गिरफ्तार किया जिनके पास से अवैध जुआ राशि 15980/- रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना कालका मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा पुलिस चौकी सेक्टर 16 की टीम नें दो आऱोपी इरफान पुत्र अब्दूल स्तार वासी राजीव कालौनी तथा वरुण पुत्र भुरे राम वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 को अवैध जुआ खेलनें हुए गिरफ्तार करके आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपियो के पास से अवैध जुआ राशि 3770/- बरामद की गई। इसके अलावा थाना पिन्जोर के टीम नें छापामारी करते हुए एक आरोपी दीपक पुत्र प्रवेश कुमार वासी भेरो की सैर कालका को गिरफ्तार करके आऱोपी के खिलाफ थाना पिन्जोर में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी के पास से अवैध जुआ राशि 1760/- रुपये बरामद करके गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की कार्रवाई में कल दिनांक 07.02.2023 छापामारी करते हुए 14 जुआरियो को अवैध 21510/- रुपये की जुआ राशि बरामद की गई।