फतेहाबाद: देश में अग्रणी स्माल फाइनेंस बैंकों में से एक उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) अब 187 अनबैंकड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) के अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से 5.5 लाख ग्रामीण ग्राहकों की बैंकिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर रहे हैं। उज्जीवन एसएफबी यूआरसी के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को कृषि एवं फसल ऋण, किफायती आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण और व्यवसाय ऋण के साथ साथ बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर सावधि जमा एवं बचत खाता तथा चालू खाते की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यूआरसी बैंकिंग की व्यक्तिगत सेवाएं देते हैं, जिनमें डोर स्टेप बैंकिंग और टेक्नोलॉजी इनेबल्ड बैंकिंग का शानदार अनुभव शामिल है। उज्जीवन एसएफबी के पास कृषि एवं फसल ऋण भी मौजूद है जिसकी शुरुआती रेंज 26,000 रुपये से 25 लाख रुपये तक जाती है।
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ श्री इत्तिरा डेविस ने बताया कि, “ग्रामीण भारत के विविधतापूर्ण भाषाई परिदृश्य के लिए उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ‘हैलो उज्जीवन’ को लॉन्च किया है। यह 3वी वॉइस, विजुअल, वर्नाकुलर से सक्षम फीचर्स वाला भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है। यह ऐप हमारे माइक्रो बैंकिंग के और ग्रामीण ग्राहक जो डिजिटल में रुचि नहीं रखते हैं उनको बैंकिंग का अभ्यास कराने के लिए आठ क्षेत्रीय भाषाओं हिन्दी, मराठी, बंगाली, तमिल, गुजराती, कन्नड़, उड़िया और आसामी में डिजाइन किया गया है। ‘हैलो उज्जीवन’ पर आवाज से लोन ईएमआई का भुगतान, एफडी और आरडी खाते खोलना, फंड ट्रांसफर, खाते की शेष राशि जानना, पासबुक अपडेट करना आदि काम किया जा सकता है। ग्राहक बैंकिंग के लेनदेन करने और विभिन्न सेवाओं के लिए अपनी स्थानीय भाषा में ऐप से बात कर सकते हैं। उज्जीवन एसएफबी पोल्ट्री और पिसिकल्चर सेगमेंट्स के किसानों को भी कच्चा माल खरीदने, जरूरी बुनियादी ढांचा बनाने और उनकी फसल की कटाई तथा मार्केटिंग के खर्च पूरे करने में सहायता देती है। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक ‘संपूर्ण निधि’ जिसमें ब्याज के मासिक भुगतान का सेवाओं का प्रावधान है। बैंक बेहद प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों जैसे कि 12 महीनों और 80 हफ्तों (560 दिनों) की अवधि के लिए जमा पर 8.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.75% की ब्याज दर की सेवाएं देता है। उज्जीवन एसएफबी हर साल 7.5% तक की ब्याज की दर से बचत खाता में रेगुलर, मैक्जिमा और प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं।”
मैक्जिमा और प्रिविलेज के ग्राहकों के लिए बैंक किसी भी एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शन, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ज्यादा फंड ट्रांसफर और नकद में ज्यादा लेन-देन और निकासी कर सकते हैं। अपने सपनों का घर खरीदने या बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए 2 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक के अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, 35000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के इंडिविजुअल लोन्स और सूक्ष्म, लघु तथा मझौले उद्यमों के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लॉन्स, ग्राहकों के एक व्यापक विस्तार को सेवा देने के लिए उसकी प्रतिबद्धता दिखाते हैं।