पंचकूला:पुलिस कमिश्रर शिवास कबिराज के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह व पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में गणंतत्र दिवस को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है पुलिस नें में गणतंत्र दिवस को लेकर कडे सुरक्षा के प्रबंध करते हुए 10 विशेष पुलिस नाकें स्थापित किए गये है जिन नाकों तथा अन्य स्थानों पर करीब 450 पुलिस कर्मचारी कालका व पंचकूला क्षेत्र में स्थापित किए गये है इसके अलावा पुलिस की 25 क्यू आर टी तथा 25 पुलिस राईडर तैनात रहेंगी।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिह नें दिनांक 25.01.2024 को शाम 7 बजे से 26.01.2024 को दोपहर 12.00 तक परेड ग्राउंड सेक्टर 05 पंचकूला की तरफ अनमैन्ड एरियल व्हीकल जैस ड्रोन इत्यादि पर धारा 144 लागू की गई है । अगर कोई व्यक्ति धारा 144 के उल्लंघना करता पाया गया तो उस पर आदेशो की उल्लंघना करनें पर भा.द.स की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसके साथ इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिह नें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम के चलते परेड ग्रांउड सेक्टर 05 के चारो तरफ सुबह के समय सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगी। जिस सबंध में आमजन से अपील है कि वे व्यक्ति या वाहन जो परेड ग्राउंड की तऱफ के रास्तो का प्रयोग करते आगे जाते है कृपा वह सेक्टर 4/5 ट्रैफिक लाईट, हैफेड चोंक, सेक्टर 7/8 की ट्रैफिक लाईट का प्रयोग ना करते हुए अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग करें। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि गणतंत्र दिवस के मध्नजर कडे सुरक्षा के प्रबंध हेतु पुलिस की अलग अलग टीम चेकिंग व निगरानी तथा गस्त पडताल की जा रही है इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को कोई सदिग्ध व्यक्ति तथा वस्तु नजर आती है तो वह उस वस्तु को ना छुएं उस बारे तुरन्त पुलिस को सम्पर्क करें।