पंचकूला: पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस की साइबर की टीम दारा लोगो को साइबर अपराधो से जागरुक करनें हेतु तरह तरह के जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है जिस निरन्तरता साइबर थाना से पीएसआई सुखबीर सिंह के द्वारा प्रतिदिन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जाकर लोगो साइबर अपराधो के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस निरन्तरता में पीएसआई सुखबीर सिंह नें बताया कि आज कल इस डिजिटल दुनिया में भोले भाले अनपढ या साइबर अपराध के प्रति जागरुक ना होनें के वजह से लाखो लोग साइबर अपराधो का शिकार हो रहे है जिसका मुख्य कारण है जागरुक नही होना । इस पर सुखबीर सिह नें बताया कि अगर आप साइबर अपराधो के प्रति जागरुक है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की कोई साइबर धोखाधडी नही हो सकती क्योकि हमारी कमी या जागरुक ना होनें की वजह से हम अपनें मोबाइल में प्राप्त ओटीपी को किसी अन्जान व्यक्ति के साथ शेयर कर देता है हम एक पल भी नही सोचते कभी यह किसी प्रकार से गल्त ना करें । इसके अलावा हम अपनें मोबाइल में प्राप्त अन्जान लिंक पर क्लिक कर देते है तो हमारे बैंक खाते से सीधे पैसे कट जाते है इसलिए हम साइबर अपराध के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है इसके साथ सेकेण्डरी एक ओपशन है साइबर अपराधो से बचनें का अगर किसी कारणवश आपसे गल्ती हो जाती तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाए जिससे आपके खाते से कटी राशि साइबर अपराधी के खाते में जानें से रुक जायेगी और कुझ औपचारिकताएं पुरी होनें उपरांत आपकी राशि वापस आ जायेगी और किसी भी अन्जान व्यकित की बातों में ना आए ना ही किसी प्रकार की निजी जानकारी शेयर करें। इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया आप खुद को सावधान रखें और ध्यान रखे अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार से चाहे वह आपकी आनलाईन केवाईसी कर रहा है या आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढा रहा है या कोई किसी प्रकार की बुकिंग इत्यादि कर रहा जिससे कि वह आपके फायदे के लिए बात कर रहा है तो उस व्यक्ति से सावधान रहें और कोई बी एडवांस पेमेन्ट ना करें और सबंधित आफिशियल वेबसाइट पर कस्टमर केयर से साथ करें। सीधा कंपनी का नाम लिख कर गुगल पर कस्टमर केयर सर्च ना करें इस प्रकार के व्यकित साइबर अपराधी होते है अगर कंपनी के कस्टमर केयर से बातचीत करनी है तो उनकी आफिशियल वेबसाइट पर से नम्बर पर बात करें। अगर किसी प्रकार से कोई सदेंह लगता है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें अन्यथा साइबर क्राईम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।