पंचकूला/संदीप सैनी: आज पंचकुला के सेक्टर 15 स्थित भवन विद्यालय में टीचर्स ट्रेनिंग के तहत साइबर सिक्योरिटी पर कार्यशाला आयोजित की गयी ।इस कार्यशाला का संचालन पाई अकैडमी की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया ने किया। श्रीमती पुनिया ने डेमो देकर बताया कि किस तरह बड़ी आसानी से फ़ोन हैक किया जा सकता है। उन्होंने विस्तारपूर्वक आज के समय में होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में बताया। उन्होंने व्हाट्स फ्रॉड के बारे में बताया कि कैसे पुलिस, आर्मी या बुजुर्गों की डीपी लगाकर लोगो से पैसे वसूले जा रहे है। ओएलएक्स स्कैम का ज़िक्र करते हुए उन्होंने रिक्वेस्ट मनी स्कैम का ज़िक्र किया। उनके अनुसार फेस बुक , इंस्टाग्राम या व्हाट्सप पर कभी भी वीडियो कॉल ना उठाएँ। उनके अनुसार कभी भी अनजान लिंक को क्लिक ना करें। कभी भी ओटीपी शेयर ना करें तथा सेंसिटिव इनफार्मेशन ना शेयर करें। इस अवसर पर विदयालय की मुख्याध्यापिका गुलशन कौर ने कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से अध्यापक वर्ग को साइबर अपराधों से बचने के उपाय पता लगते हैं। अध्यापक इन्हें बच्चों को आज के समय में होने वाले अपराधों से सचेत कर पायेंगे। इस अवसर पर एचओडी कंप्यूटर रचिता खुराना, किपस पब्लिकेशन के एरिया मैनेजर कमल, परमिंदर तथा 100 से शिक्षक उपस्तिथ रहे।