पंचकूला: पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर सिंह नें प्रदेशभर के पुलिस अधीक्षको व अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई थी जिसमे उन्होनें प्रदेश में युवाओं को नशे से दुर रखनें के लिए पुलिस अधिकारियो को खेल प्रतियोगिता करवानें के आदेश दिए थे। जिससे युवा नशे की दलदल से दूर रह सके और अपनें शरीर को शारिरिक व मानसिक तौर पर तदंरुस्त रख सके। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिन निर्देशो के तहत जिला में पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिवास कविराज आईपीएस के नेतृत्व में, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त बनानें हेतु युवांओं को नशे से दूर करनें के लिए खेल कूद की तरफ प्रेरित करनें हेतु हर गाँव व शहरी क्षेत्र में खेल के मैदान तैयार किये जा रहे है। जिन मैदानों में पुलिस द्वारा हर क्षेत्र के युवाओं के साथ खेल-कूद आयोजित किए जायेंगें । ताकि युवा पीढी नशे से दूर रहकर खेलकूद की ध्यान देगी और अपनें शरीर को तदंरुस्त रख सकेगी क्योकि खेल ही एक ऐसा मात्र साधन है जिससे युवा पीढ़ी इस दलदल से बाहर निकल कर अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकती है और खिलाडी बननें पर युवा अपनें शरीर की तरफ ध्यान देंगे और नशे से दूर रहेंगें।
जिस अभियान के विशेष जिला के नोडल आफिसर एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन, आईपीएस को बनाया गया है जिसके नेतृत्व में जिला के सभी थाना प्रभारियो द्वारा उनके अधीन क्षेत्र हर गांव, शहरी क्षेत्र में खेल कूद के मैदान तैयार करवायें जा रहे है जिस अभियान में अब तक गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 7 पंचकूला, गर्वमेन्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 6 पंचकूला, गाँव मोरनी, बिल्ला, जसवंतगढ, अम्बवाला, बतौड, बरवाला, भरैली, बहलों, में फूटबाल, वालीबाल, बास्केटबाल, कुश्ती, कबड्डी इत्यादि के मैदान करवाये जा चुके है जिस अभियान के तहत गांव व शहरी क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद करवाकर नशे से दूर रहनें हेतु प्रेरित किया जायेगा।
इसके अलावा इसी अभियान के तहत थाना प्रभारियो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को नशे की रोकथाम हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के द्वारा आज थाना स्तर पर क्षेत्र के लोगो को इकट्टा करके लोगो को नशे के प्रति जागरुक किया और कहा कि क्षेत्र में कोई किसी प्रकार से नशे इत्यादि का सेवन करता है या कोई नशे की तस्करी करता है तो उस बारे सूचना तुरन्त पुलिस को दें क्योकि पुलिस को इस उदेश्य में कामयाब होनें के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है।
एएसपी मन्प्रीत सिंह सूदन नें बताया कि पुलिस नें युवांओ को नशे से दूर करनें हेतु अपनें कधों पर बीडा उठा लिया है पुलिस द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में करीब 30 खेल के मैदान तैयार करवाए जा चुके है युवाओं के साथ अलग अलग खेलकूद आयोजित करवाकर खेल के प्रति प्रेरित किया जायेगा । ताकि युवा खेलकूद से प्रेरित होकर अपनें शरीर की तरफ ध्यान देंगें और नशे से दूर होकर अपनें समाज को, अपनें देश को नशा मुक्त बनायेंगें। एएसपी मनप्रीत सिंह सूदन नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ आमजन को आगे आना चाहिए और ताकि समाज से नशे को खत्म किया जा सके और युवा पीढी को नशे की दलदल में फसँने से बचाया जा सके । और अगर कोई व्यकित किसी प्रकार के नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशे की तस्करी करता है तो उस बारे तुरन्त पुलिस को 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम सूचित करें।