हरियाणा के सोनीपत में बीती रात को एक युवक की तेजधार हथियार से वार करके निर्ममता से हत्या कर दी गई। दो अन्य चचेरे भाई घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस युवक की हत्या की गई है, उसकी गांव में फास्ट फूड की दुकान है। वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक दुकान में तोड़ फोड़ करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस वारदात को लेकर छानबीन में लगी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी लाया गया है। दीवार फांद कर युवक ने गेट खोला और इसके बाद सभी युवक अंदर आकर तोड़फोड़ करने लगे।
बेटे के जन्म पर था प्रोग्राम
जानकारी अनुसार सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव गोरड़ में धर्मेंद्र (30) की फास्ट फूड की दुकान है। सोमवार को गांव में सुरेंद्र के लड़के को लड़का हुआ था, जिसका पीलिया आया हुआ था। रात को उसके घर पर खाने पीने का प्रोग्राम चला हुआ था। फास्ट फूड बनाने वाले नेपाली युवक को बाहर से आये हुए 20-25 युवक परेशान कर रहे थे।