होडल/रतन सिंह: आजकल एचजीएम गुरुकुलम विद्यालय की टीम मुम्बई टूर पर है। टूर के दौरान टीम ने बालीवुड की कई महान हस्तियों से मुलाकात की है। टूर कार्यक्रम में एचजीएम गुरुकुलम विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानचंद सोरोत, मैनेजिंग डायरेक्टर चंद्रभान और हरकेश कुमार एवं उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे। उनकी मुलाकात रुपहले पर्दे पर शानदार प्रदर्शन कर रही बालीवुड की सुपरहिट फिल्म एनीमल की अदाकारा तृप्ति डिमरी, ड्रीम गर्ल फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर राज शांडिल्य और लाफ्टर चैलेंज कपिल शर्मा शो की महान हस्ती अर्चना पूरन सिंह से शिष्टाचार भेंट किया। मुलाकात के दौरान गुफ्तगू करते हुए होडल एचजीएम गुरुकुलम के प्रबंधक ज्ञानचंद सोरोत ने विद्यालय के वार्षिक समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने का निमंत्रण दे दिया। बालीवुड की इन महान हस्तियों ने विद्यालय टीम के आग्रह को सहजता से स्वीकार कर लिया। एजीएम गुरुकुलम की टीम मुंबई टी सीरीज ने स्टूडियो पहुंचे और फिल्म जगत के कई कलाकारों से मिले। पहली बार फिल्म में पर्दापण करने वाली तृप्ति डिमरी की पहली फिल्म के एनीमल सुपरहिट होने पर उन्हें बधाई दी। मुलाकात कार्यक्रम में ड्रीम गर्ल पार्ट 2 के डायरेक्टर राज शांडिल्य ने एचजीएम गुरुकुलम स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ अपनी आगामी फिल्म में एक फिल्मी सीन फिल्माने का आफर भी दे दिया। टीम के सदस्य बालीवुड के सितारों से मिलकर काफी खुश हुए। टीम के सदस्यों ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया।