सिरसा: पुलिस ने देर रात सिरसा शहर के बरनाला रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर 5 युवकों और 3 लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में काबू कर हिरासत में लिया। पुलिस पांच लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गयी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बरनाला रोड स्थित एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस ने डीएसपी जगत सिंह के नेतृत्व में देर रात स्पा सेंटर पर छापामारी की। वहां से पुलिस टीम ने पांच लड़के और तीन लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पाया, उन्हें तुरंत काबू कर पुलिस थाना ले गई। घटना की पुष्टि करते डीएसपी जगत सिंह का कहना है कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने स्पा सेंटर मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया है।