हिसार: हिसार के गांव दुर्जनपुर के पूर्व सरपंच से बोलेरो सवार हथियारबंद लोगों ने 40 लाख की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। घबराए हुए पूर्व सरपंच ने एसपी, डीएसपी को शिकायत देकर जान माल की रक्षा करने की गुहार लगाई है। गांव दुर्जनपुर के पूर्व सरपंच शक्ति वीर सिंह ने बताया कि 22 नवंबर को वह हिसार के एक हॉस्पिटल में अपने भाई का कैंसर का इलाज करवाने गया हुआ था। तभी उसके पास उसके भतीजे मुकेश का फोन आया कि उसके फार्म पर बोलेरो गाड़ी में सवार 5 – 6 हथियारबंद युवक आए हुए हैं और हथियार लहराते हुए जोर-जोर से चिल्ला रहे हैं। शाम को जब तक वह अपने फार्म पर पहुंचा तब तक आरोपी वहां से निकल चुके थे।
फोन पर ये कहा बदमाशों ने
पूर्व सरपंच शक्ति वीर ने बताया कि 23 नवंबर को शाम को 6:15 उसके फोन पर व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल पर सामने से कोई समर नाम का युवक बोल रहा था। उसने धमकी देते हुए उसे कहा कि तुमने जो गांव में जमीनी विवाद का पंचायती फैसला करवाया है। उस फैसले में उन्हें 40 लाख रुपए मिलने थे। तुमने फैसला करवा कर गलत किया है। अब या तो तुम या तुम्हारा भतीजा जो उसे फैसले में शामिल था, दोनों 40 लख रुपए दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो।
जानमाल की रक्षा की लगाई गुहार
पूर्व सरपंच शक्ति ने बताया कि मामले की शिकायत लेकर वह और उसका भतीजा मुकेश अग्रोहा थाने में गए थे। जहां अग्रोहा पुलिस ने उसके भतीजे मुकेश की शिकायत के साथ दोनों की एक ही FIR अधिनियम 7/51 के तहत मामला दर्ज कर लिया। लेकिन वह अग्रोहा पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।