जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर के शहीद होने की खबर है। 3 जवान भी घायल हुए हैं। हालांकि सेना की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है। पिछले चार दिनों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले, 18 नवंबर को हुई मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर हुए थे।