पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में दिनांक 14.11.2023 को थाना प्रभारी पिन्जोर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में सार्वजिक स्थान पर जुआ खेलनें वाले आऱोपियो के खिलाफ दो अलग अलग मामलें दर्ज करके 4 आरोपियो को गिरप्तार किया गया। गिरप्तार किये गये आरोपियों की पहचान पवन पुत्र अरविन्द्र वासी भीमा देवी कालौनी पिन्जोर तथा रवि पुत्र गिरधारी, विक्की पुत्र फुल सिंह तथा धर्मेन्द्र पुत्र हरदारी वासी मौली जाँगरा चण्डीगड के रुप में हुई। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से कुल 17370 रुपये बरामद करके आरोपियो के खिलाफ थाना पिन्जोर में मामला दर्ज करके मौका से आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।