पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के निर्देशानुसार जिला में माह नवम्बर स्पेशल आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस की अलग अलग टीम बिझडो को परिवार से मिलवानें के लिए लगातार कार्रवाही कर रही है आज इसी अभियान की निरन्तरता में आज महिला थाना प्रभारी नेहा संधू के नेतृत्व में दुर्गा शक्ति की टीम व वन स्टाप सेंटर पंचकूला की मदद से आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत परिवार से पिछडी मानसिक तौर पर महिला को उसके परिवार से मिलाया गया। महिला थाना पंचकूला प्रभारी नेहा सधूं नें बताया कि पुलिस को लावारिस हालात में एक मद्वबूदि महिला मिली जो कुछ बोलनें में असमर्थ थी और मानसिक तौर पर परेशान थी जिस महिला को वन स्टाप सेंटर पंचकूला की मदद से उस महिला को चण्डीगढ उसके परिवार जनों मिलवाया गया । महिला थाना प्रभारी नें बताया इस मानसिक परेशान महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट चण्डीगढ में दर्ज है जिस महिला को ढुँढकर उसके बार सर्च करके उसके परिवारजनों को चण्डीगढ में सर्च करके उसके परिवार जनों के हवाले किया गया।