पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के द्वारा पराली जलाने वालों के खिलाफ तुरन्त व सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि अगर कोई किसान पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त मामला दर्ज करके कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जायेगी। पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के द्वारा आज विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटींग लेकर पराली जलानें वालों के खिलाफ सख्त व तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । इन्ही निर्देशो के तहत पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियो को निर्देश देते हुए कहा कि अगर क्षेत्र में कोई पराली जलाता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरन्त सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करें। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि पराली जलानें से पर्यावरण को खतरा है और परानी जलानें से खेत की उर्वका शक्ति कम होती है । इस प्रदूषण को बढावा मिलता है।