पंचकूला/संदीप सैनी: आज आम आदमी पार्टी शुक्रवार को सुबह 11 बजे एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट बंद होने के विरोध में एचएमटी गेट के बाहर काला दिवस मनाएगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुरेंद्र राठी ने बताया कि इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी इस प्रोग्राम में शामिल हो रहे हैं। राठी ने बताया कि तकरीबन 7 साल कंपनी बंद हुए को हो गए हैं। ट्रैक्टर प्लांट बंद कर दिया सभी मशीन जंग खा चुकी है। सरकार ने इसकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया। कालका पिंजौर आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए सिर्फ एक ही फैक्ट्री थी, जिससे लोगों का गुजारा कर सकते थे। प्लांट बंद होने के बावजूद भी कोई अन्य कंपनी यहां पर नहीं खोली गई। यह सब भाजपा सरकार के शासन में हुआ है। उत्तर भारत की जीवन रेखा के नाम से जानी जाने वाली एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट को भाजपा सरकार ने बन्द करके दिखा दिया कि सरकार की कर्मचारियों के प्रति कितनी सहानुभूति है, अगर सरकार की कर्मचारियों व जनता को रोजगार उपलब्ध करवाने की मंशा होती, तो इस उद्योग को कभी भी बन्द ना होने देती। अगर किसी कारण एचएमटी उद्योग बंद भी कर दिया गया तो इसकी जगह कोई भी प्लांट स्थापित किया जा सकता था, जिससे एक बार फिर से रोजगार उपलब्ध हो जाते। श्री राठी ने कहा कि एक तरफ तो पंजाब की सरकार टाटा का दूसरा सबसे बड़ा प्लांट लुधियाना में लेकर आ रही है, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी जो चलते हुए उद्योगों को बंद कर रही है। सुरेंद्र राठी ने कहा कि सरकार आने पर एचएमटी उद्योग चलाये जाने पर पूरे क्षेत्र के लोगों को इससे फायदा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।