पंचकूला: पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर विरेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अजय यादव उर्फ अरुंण पुत्र सुरेश यादव वासी गाँव बासु पट्टी कोतवाली अमेठी उतर प्रदेश हाल जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब उम्र 24 साल के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक 11.10.2023 पीडित व्यक्ति सर्वेश शरमा वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसनें अपनी स्कूटी को घऱ के बाहर खडी कर दी थी जो अगले दिन देखा तो उसको उसकी स्कूटी नही मिली। जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर धारा 379/411 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिस मामलें की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाई गई। जिस मामलें में पुलिस नें चोरी की वारदात में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी की वारदातों में 3 मोटरसाईकिल व दो मोबाइल फोन बरामद करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया।