फतेहाबाद: गांव भिरड़ाना स्थित सिटी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित 56वीं राज्य स्तरीय थ्रो बाल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले हुए। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के मुकाबले प्रदेशभर के पहुंची 60 टीमों के 800 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। एईओ अनूप कुमार डीपी की देखरेख में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसीपल सतीश बिश्नोई ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सराहना की।
अंडर-19 आयु वर्ग लड़कियों में पहला मुकाबला भिवानी और कुरूक्षेत्र के बीच हुआ, जिसमें भिवानी के खिलाडिय़ों ने अपनी शानदार प्रदर्शन के आधार पर जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला फतेहाबाद और रेवाड़ी के बीच हुआ। इस रोचक मुकाबले में फतेहाबाद की टीम विजयी रही। इस आयुवर्ग के तीसरे मुकाबले में यमुनानगर की लड़कियों ने पंचकूला को हराकर जीत दर्ज की। इसके अलावा अंडर-17 आयु वर्ग में पहला मुकाबला कैथल और झज्जर के बीच खेला गया जिसमें झज्जर की टीम जीती। दूसरे मुकाबले में महेन्द्रगढ़ की टीम ने सोनीपत को तथा तीसरे मुकाबले में हिसार की टीम ने रेवाड़ी को हराकर अगले राऊंड में प्रवेश किया। अंडर-14 आयु वर्ग में पहले मुकाबले में झज्जर ने महेन्द्रगढ़ को, दूसरे मुकाबले में हिसार ने सोनीपत को, कुरूक्षेत्र ने कैथल को तथा दादरी ने पंचकूला को हराकर अगले राऊंड में प्रवेश किया। जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग व एईओ अनूप कुमार ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हिसार कोच रमेश बैनीवाल, मुकेश महेन्द्रगढ़, विकास झज्जर, स्वीटी सोनीपत, कृष्ण कुमार यमुनानगर, जगदेव सिंह जींद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।