पंचकूला: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून व्यवस्था मुकेश मलहोत्रा के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई दीदार सिंह व उसकी टीम नें बिजली बिल के नाम पर 6.76 लाख रुपये की धोखाधडी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मुकेश कुमार पुत्र जगदीश वासी आदमपुर हिसार उम्र 23 साल के रुप में हुई।
जानकारी के मुताबिक एएसआई दीदार सिह नें बताया कि दिनांक 03.12.2022 को साइबर पुलिस थाना में एक साइबर आनलाईन पोर्टल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीडित व्यक्ति अमर बीर सिंह बरार वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें बताया कि दिनांक 03.12.2022 को उसके पास एक अन्जान मोबाइल नम्बर से मैसे आया जिसमें लिखा के आपके द्वारा पिछलें महीनें का बिजली का बिल ना भरा गया है जो बिजली का कनेक्शन आज रात को काट दिया जायेगा बिजली बिल आफिसर से बात करनें के लिए नीचे दिए गये मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें जैसे ही पीडित व्यकितनें उस नम्बर पर काल किया तो और साइबर अपराधी नें कहा कि आपका बिजली का बिल अभी अपडेट नही हुआ है जिसकी प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1 रुपया देना होगा। उसके बाद साइबर अपराधी नें पीडित व्यक्ति के पास एक लिंक शेयर किया उस फार्म में पीडित नें अपनी जानकारी भर दी और फोन पर प्राप्त ओटीपी शेयर कर दिया और फोन पर एक दम 4-5 ओटीपी आ गये जिस बारे व्यक्ति नें अन्जान व्यक्ति के साथ शेयर कर दिए जो पीडित व्यक्ति के खाते से कुल 6,76,426 रुपये कट गये हैं। जिस बारे साइबर पीडित नें तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई उसके बाद साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर एएसआई दीदार सिंह नें तुरन्त सज्ञान लेते हुए भा.द.स. की धारा 406, 420, 120- बी के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी गई। दीदार सिंह नें मामलें में सबंधित बैकं तथा साइबर की मदद से उपरोक्त आरोपी को आज दिनांक 17.10.2023 को हिसार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। ताकि मामलें में आरोपी के पास ठगी किए गये पैसे बरामद किए जा सके और अन्य सलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जा सके। इसके साथ दीदार सिंह नें बताया कि उपरोक्त नें पहले बैंक से 3.85 लाखा का गोल्ड लोन लिया था उसके बाद इस प्रकार की वारदात को अन्जाम देकर बैंक का लोन चुकाकर अपनी गोल्ड को बैंक से छुडवा लेते है जिस मामलें में अन्य सलिप्त आरोपी भी है जिस व्यक्ति से पुछताछ करके अन्य सलिप्त आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया गया जायेगा। इसके साथ ही दीदार सिंह नें बताया कि आमजन से अपील है कि वे इस प्रकार के बहकावें में ना आए क्योकि आजकल साइबर अपराध फर्जी मैसेज लोगो को भेज देते है जिसमें लिखा होता है कि आपके द्वारा बिजली का बिल ना भरनें के कारण आपकी बिजली का कनेक्शन काट दिया जायेगा जिससे व्यक्ति डर उस मैसेज में दिए गये नम्बर पर काल करता है फिर साइबर अपराधी आपको एक फार्म भरनें के लिए भेजता है और उसके बहानें ओटीपी पुछता है जिससे आप अपना ओटीपी शेयर कर देता है जिससे आप ठगी का शिकार हो जाते है ऐसे किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी को सांझा ना करें और इसके अलावा बिजली बारे अगर कोई मैसेज प्राप्त होता है सबंधित बिजली विभाग के दफ्तर जाकर सम्पर्क करें। इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति आपके साथ किसी प्रकार जानकारी लेता है या कोई सम्पर्क करता है तो उस बारे तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर काल करें।