पंचकूला: पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला पंचकूला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु स्पेशल कार्रवाई हेतु सख्त निर्देश जारी किये हुए है जिन निर्देशो के तहत बीते दिन पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह नें अवैध शराब की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मोती सिहं पुत्र सुंदर सिंह वासी गांव केनसुर थाना देवप्रयाग जिला टेहरी गढ़वाला (उतराखण्ड) हाल किरायेदार गांव हरिपुर पंचकूला के रुप में हुई। जानकारी के मुताबिक कल दिनांक पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज अपनी टीम के साथ गस्त पडताल करते सेक्टर 4 पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति मोती सिंह जो कि अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी सेक्टर 4 में टयूबवेल पर अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस पार्टी नें मौका पर जाकर छापामारी की गई। जंहा पर एक व्यक्ति मिला जिसके हाथ में थैला मिला जिसको चेक करनें पर पाया गया कि उस थैले से अवैध शराब के 60 पव्वे बरामद की गए जिस शराब बारे व्यक्ति से पुछताछ की। जो व्यक्ति कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका। जिस व्यक्ति के खिलाफ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 5 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया।